Samsung M34: पावरफुल मोबाइल इसके साथ आपका स्टाइल होगा डबल
1- मोबाइल का नाम और ब्रांड
यह सैमसंग कंपनी का बहुत ही शानदार और बजट में आने वाला मोबाइल फोन है, Samsung M34 एक बहुत ही अच्छा आपकी पॉकेट के हिसाब से कंपनी ने आपके लिए बनाया है।
2- डिजाइन डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी के बारे में
सैमसंग के सभी Phone का लुक लगभग एक ही जैसा होता है, लेकिन Samsung M34 में काफी कुछ चेंज करने की कोशिश की गई है। इसका Mobile जो मैंने खुद लिया है Prism Silver Colour यह मुझे काफी अच्छा लगा वैसे इसमें वाटरफॉल ब्लू, मिडनाइट ब्लू, color और भी मौजूद हैं वही इसकी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें Monster Display SAMOLED 120Hz दिया गया है और इसका Size 16.42cm (6.5) का Screen दिया है साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी है।
3- परफॉर्मेंस रैम स्टोरेज क्षमता के बारे में
Samsung M34: यह मोबाइल दो वेरिएंट में उपलब्ध है पहला 6GB 128 जीबी और दूसरा 8GB 128GB इसमें Monster RAM Plus है, साथ ही Ultra – Fast Exynos 1280-5nm का Processor use किया गया है। जिससे आप high quality के Game 🎮 खेल सकते हैं।
4- कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के बारे में
वही हम इस फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का No Shake Camera का उपयोग किया गया है, इससे आप बेहतरीन फोटो और वीडियो ले सकते हैं कैमरा आपका ज्यादा शेख नहीं करेगा मैंने इस मोबाइल से कुछ फोटोग्राफ्स लिए हैं। वह भी मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं कैमरा इसका वाकई बहुत लाजवाब लगा वही इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का No Shake Camera, 6000 एमएएच बैटरी Forth जनरेशन OS अपडेट्स साथ ही 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स दिया गया है।
5- बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड के बारे में
6000mAh का बैटरी दिया गया है जो कि वाकई काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है अगर आप पूरा दिन यूज़ करते हैं तो 1 दिन चल जाती है, मैंने खुद इसका उपयोग किया है लेकिन वही इसके चार्जिंग स्पीड की बात करें तो वह मुझे काफी स्लो लगा इस बैटरी को चार्ज करने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता हैं, यह 25 वाट का चार्जिंग ही सपोर्ट करता है। यह एक नेगेटिव प्वाइंट लगा साथ ही इसमें सिर्फ आपको C to C टाइप केवल ही मिलेगी एडाप्टर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
Hyundai Exter यह शानदार कार 10 जुलाई 2023 को भारत में लॉन्च
6- सॉफ्टवेयर यूजर इंटरफेस स्पीड के बारे में
सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें फोर्थ जनरेशन का आस सब्जेक्ट मिलता है साथ ही 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है, क्योंकि बहुत अच्छी बात है साथ ही में इस फोन को लगभग 8 दिन से उसे कर रहा हूं तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं लगी अच्छी परफॉर्मेंस है टच भी बहुत अच्छा काम करता है, स्पीड भी काफी अच्छी है अब तक मुझे इसमें दूसरे फोन की तरह हैंग होने वाली किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है इस हिसाब से 20000 के बजट में आने वाला काफी अच्छा फोन लगा।
7- ओवरऑल रेटिंग और सुझाव
ओवरऑल में इसकी रेटिंग की बात करूं तो मैं इस फोन को पांच में से चार स्टार दूंगा, क्योंकि मुझे इसका जो बैटरी चार्ज करने का परफॉर्मेंस है, वह मुझे काफी दिक्कत वाला सौदा लगा ओवरऑल कैमरा बहुत अच्छा है। उसकी कोई दिक्कत नहीं है। बाकी बैटरी बैकअप भी अच्छा है मुझे अगर सैमसंग को सुझाव देना हो, तो मैं यही कहूंगा कि इस समय सभी फोंस में चार्जिंग स्पीड की बात करें तो कम से कम 33 वाट का चार्जर तो मिल ही जाता है जिससे की बैटरी चार्ज होने की स्पीड काफी ठीक हो जाती है तो उसे हिसाब से इसमें 33 वाट का चार्ज कम से कम होना ही चाहिए था।
https://instagram.com/digitalfocusnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
धन्यवाद