Reporter- Varun Jain Rampur
बिजली एसडीओ के साथ चेकिंग के दौरान हाथापाई करने में नामजद आरोपियों को चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्वार. क्षेत्र के गांव बिजारखाता में एक माह पूर्व बिजली चेकिंग के दौरान स्वार उपमंडल अभियंता से हाथापाई और गाली-गलौज करने का आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है।
क्षेत्र के गांव बिजारखाता में एक माह पूर्व बिजली चेकिंग के दौरान उपमंडल अभियंता भगवंत सिंह और अवर अभियंता अनवर अली समेत कई लाइनमैन चैकिंग में जुटे थे।
उपभोक्ता ने मीटर खराब होने पर नाराजगी जताई
उपभोक्ता मनसब अली ने मीटर खराब होने पर बिजली विभाग से नाराजगी जताई। इस पर एसडीओ ने सीधे बिजली पोल से केवल खींचने पर नाराजगी जताई। जिसपर दोनों के बीच हाथापाई और गाली-गलौज शुरू हो गई और मामला तूल पकड़ गया। दोनों पक्षों में काफी देर तक हंगामा होता रहा उपभोक्ता मनसब ने बिजली कर्मियों पर घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।
इस मामले की सूचना पाकर अधिशासी अभियंता बिजली इमरान खान भी मौके पर पहुंच गए कहासुनी के बाद उपमंडलिए अभियंता ने स्वार कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ चेकिंग के दौरान हाथापाई करने और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार की देर शाम मसवासी चौकी प्रभारी अजय शर्मा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मनसब, मकसूद, पुत्र अशरफ अली को को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने दोनों भाइयों को जमानत पर छोड़ दिया है।