ट्रैक्टर चालको ने बीस फीट का मार्ग पास कराने के लिए बाइक सवारों से सौ रुपए प्रति बाइक उगाही शुरू कर दी।
रिपोर्टर मोहम्मद फहीम
दढ़ियाल,
कुंडेसरा भाऊपुर मार्ग पर गांव भाऊपुर के जंगल में बहल्ला नदी के पानी में एक महंत व दो भक्तों के फंसे होने की सूचना पर एसडीएम टांडा व नायब तहसीलदार टांडा मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने गोताखोरों की मदद से मेहंत व भक्तों को बाहर निकलने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।
बीती मंगलवार की रात पहाड़ों व मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश होने के कारण कोसी नदी व बहल्ला नदी उफान पर आ गई है। बहल्ला नदी के उफान पर आने के कारण कुंडेसरा भाऊपुर मार्ग पर बहल्ला नदी का पानी क्रॉस हो गया। बहल्ला नदी का पानी क्रॉस होने के कारण बाइक से क्षेत्र के गांवो को जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दुष्कर्म पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली वांछित आरोपी महिला गिरफ्तार
बहल्ला नदी का पानी मार्ग क्रॉस करने के लिए ट्रैक्टर चालकों ने लोगों की मजबूरियों का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। ट्रैक्टर चालको ने बीस फीट का मार्ग पास कराने के लिए बाइक सवारों से सौ रुपए प्रति बाइक उगाही शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर कुंडेसरा भाऊ पूरा मार्ग पर भाऊपूरा के जंगल में स्थित शिव मंदिर पर महेंद्र बालक नाथ व दो भक्तों के फंसे होने की सूचना पर बुधवार की शाम को एसडीएम टांडा अरुण कुमार,नायब तहसीलदार अमित कुमार अपने साथ गोताखोरों को लेकर उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए।
एसडीएम अरुण कुमार व तहसीलदार अमित कुमार ने गोताखोरों को साथ लेकर शिव मंदिर पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। बताया जाता है कि शिव मंदिर के पास 6 से 7 फीट पानी चल रहा है ।वही समाचार लिखे जाने तक एसडीएम व नायब तहसीलदार गौताखोरो को लेकर मौके के लिए रवाना हो गए।
https://twitter.com/dfn2023/status/1693657476988911616?t=ymvwo0_VA3akW7bx85kWug&s=19