ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते झूमते चले भक्त
स्वार. पर्युषण पर्व के समापन पर क्षेत्र के उपनगर में श्री जी की रथ यात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। रथ यात्रा में जैन समाज के स्त्री, पुरुष व बच्चे ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नाचते दिखाई दिए। वहीं रथ यात्रा के दौरान चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे। रथ यात्रा वापस जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। जहां पर जैन समाज द्वारा अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
पर्युषण पर्व के समापन पर शुक्रवार को जैन समाज द्वारा श्री जी की रथ यात्रा आयोजन किया गया। रथ यात्रा नगर के जैन मंदिर से शुरू हुई। जिसमें आगे आगे धर्मध्वजा लेकर घोड़ों पर सवार धीरज जैन, पारस जैन रथ यात्रा की अगुवाई करते चल रहे थे। जिसके पीछे घोड़ों की बग्गी पर इंद्र इंद्राणी के रूप में हर्षित जैन व अंजू विराजमान थे।
जिसके पीछे बैंड बाजे की धुन पर भक्त नाचते झूमते चल रहे थे। श्री जी के रथ के आगे मंगल कलश लिए प्रीति जैन समाज की महिलाओं के साथ भक्ति भजन गाते हुए चल रहीं थीं। वहीं जैन समाज के लोग श्री जी के रथ को खींचते हुए चल रहे थे। रथ पर सारथी के रूप में आनंद जैन बैठे हुए थे। रथ पर खवासी बने अतुल जैन श्री जी की प्रतिमा को अपनी गोद में लेकर बैठे हुए थे। कुबेर के रूप में नमन जैन रथ पर विराजमान थे।
श्री जी के रथ के पर इंद्र सार्थक जैन, अक्षत जैन, झामर झल रहे थे। नगर में गुजरती हुई श्री जी की रथ यात्रा बड़े ही शोभायमान लग रही थी। जगह जगह पर अन्य समाज के लोगों द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया। रथ यात्रा में शामिल भक्तों के लिए कई स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की गई। जैन मंदिर से शुरू होकर रथ यात्रा मुख्य मार्ग पर बने पंडाल पर पहुंची। जहां पर 1008 कलशों से श्री जी की प्रतिमा का नमन किया गया। जिसके बाद विधि विधान से पूजन पाठ किया गया। पूजन का कार्य समाप्ति के बाद रथ यात्रा पुनः जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।
जहां पर समाज व बाहर से आए अतिथियों के भोजन की पूरी व्यवस्था की गई। रथ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ यात्रा के साथ साथ चलते रहे। रथ यात्रा में जैन समाज के सर्वेश जैन, राजीव जैन, रविंद्र जैन, महेंद्र जैन, सतेंद्र जैन, धर्मेंद्र जैन, बंटी जैन, अरिहंत जैन, अभिषेक जैन, नेमी जैन, देव जैन, शीतल जैन, इंदु जैन, अमिता जैन, संगीता जैन, आकांक्षा जैन, रेखा जैन, पूजा जैन, रिया जैन, सिद्धि जैन, मल्लिका जैन आदि शामिल रहे।