साथी को डूबता देख कर अन्य दो साथियों की चीख निकल गई।
रिपोर्टर मोहम्मद फहीम
दढ़ियाल,
गुरुवार की दोपहर को कोसी नदी में दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया 11 वीं का छात्र कोसी नदी में डूब गया। साथी को कोसी नदी में डूबता देख, अन्य साथियों की चीख निकल गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य लोग जब तक मदद के लिए दौड़े छात्र डूब गया था। समाचार लिखे जाने तक पीएसी 23 बी बटालियन के गोताखोर छात्र की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है, कि नगर के मोहल्ला गड्ढा कॉलोनी निवासी इस्माइल का बेटा आदिल (17) कक्षा 11 वीं का छात्र था। गुरुवार को लगभग दो बजे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कोसी नदी पर नहाने के लिए चला गया।नहाते समय छात्र गहरे पानी में पहुंच गया।
साथी को डूबता देख कर अन्य दो साथियों की चीख निकल गई। चीख पुकार की सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक छात्र डूब चुका था। सूचना पाकर आदिल के परिजन व तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। छात्र की तलाश में स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सूचना पाकर चार घंटे के बाद पीएसी की 23 बी बटालियन के जवान भी मौके पर पहुंच गए। छात्र के डूबने की सूचना पर सीओ टांडा ओमकार नाथ शर्मा, कोतवाल टांडा सुरेन्द्र पचौरी, दढ़ियाल चौकी के एक दर्जन पुलिस फोर्स, पीएसी के एक दर्जन जवान, हल्का लेखपाल अरुण कुमार, नायब तहसीलदार अंकुर मित्तल, आदि अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
वहीं दूसरी ओर छात्र के डूबने की सूचना पर परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था। समाचार लिखे जाने तक छात्र के शव की तलाश जारी है।
https://twitter.com/dfn2023/status/1691859373591773264?t=IBR_6puo66xTt9Dr6BG7UA&s=19