दढ़ियाल
नगर के एक मोहल्ले का रहने वाला छात्र पिछले 24 घंटे से गायब है। परिजनों ने छात्र की तलाश की, छात्र का कोई भी सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर छात्र को बरामद करने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला बाहर वाला में अब्दुल रऊफ का परिवार रहता है। अब्दुल रऊफ फलो का ठेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते है। अब्दुल रऊफ का 12 वर्षीय बेटा परवेज अली कक्षा 5 का छात्र बताया जाता है। गुरुवार को दोपहर तीन बजे घर से फलो के ठेले पर गया था।
गुरुवार की रात नौ बजे परवेज के पिता जब घर पहुंचे तो घर पर उनका बेटा नहीं था। देर रात तक भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने छात्र की तलाश की। लेकिन छात्र का कहीं पर भी पता नहीं चल सका। वही दूसरी ओर शुक्रवार को नगर के युवकों ने सोशल मीडिया पर किशोर का फोटो डालकर मदद की अपील की है।
वही 24 घंटे गुजरने के बाद भी युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर छात्र को बरामद करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ परिजन अपने स्तर से भी युवक की तलाश कर रहे हैं।