टांडा नगर पालिका कार्यालय के पीछे शाही मस्जिद के निकट पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
रिपोर्टर – मोहम्मद फ़हीम
टांडा, रामपुर
सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ने अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार, प्रतिनिधि हाजी सरफराज आलम सहित नगरपालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ईओ तथा जेई को मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं शाम उप-जिलाधिकारी अरुण कुमार ने क्षतिग्रस्त पालिका संपत्ति का निरीक्षण कर पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उप-जिलाधिकारी ने ईओ से कहा कि आरोपियों को चिन्हित करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये जाएं तथा पालिका संपत्ति के आसपास के पड़ोसियों से आरोपियों की बाबत जानकारी की जाए अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नगर के मोहल्ला काजीपुरा में शाही मस्जिद के स्थित सरकारी आराजी को कब्जामुक्त कराकर पूर्व पालिकाध्यक्ष के कार्यकाल में वेटिंग शेड और टाइल्स आदि का कार्य कराया गया था। नगर पालिका द्वारा उक्त आराजी पर पार्क बनाए जाने की योजना थी। किसी कारणवश निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण न हो सका।
शनिवार की रात उक्त निर्माण को कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़कर नुकसान पहुंचाया
चर्चा है कि पालिका की उपरोक्त कीमती सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से तोड़फोड़ की गई है।
रविवार की सुबह जैसे ही लोगों को पालिका की निर्मित सम्पत्ति के बीम और उसपर पड़े शेड को तोड़ने की खबर मिली, वे उसे देखने के लिए मौके पर पहुंचने लगे।
मोहल्ले वासियों ने भी उक्त मामले को लेकर घोर रोष व्याप्त किया है।
उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बताते हैं कि पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफ़राज़ परिवार सहित आवश्यक कार्य से बाहर गयी हुई थीं। जैसे ही पालिका की संपत्ति को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाने की सूचना फोन के माध्यम से उन्हें मिली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पुनीत कुमार को मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। जिसके बाद ईओ ने मौके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया और मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष साहिबा सरफराज ने ईओ पुनीत कुमार और प्रतिनिधि हाजी सरफ़राज़ आलम तथा पालिका के वरिष्ठ लिपिक एवं जेई के साथ मौके पर पहुंचकर पालिका की क्षतिग्रस्त संपत्ति का मुआयना किया। उन्होंने निरीक्षण के पश्चात पालिका के ईओ और जेई को संपत्ति के नुकसान का आंकलन करने साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ किसी तरह की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में कोई भी पालिका की संपत्ति को नुकसान न पहुंचा सके।
उधर उक्त निर्माण कराने वाले रामपुर निवासी ठेकेदार मोहम्मद शाहिद का कहना है कि पालिका की उक्त संपत्ति के बराबर स्थित निजी भवन को उसके स्वामी द्वारा गलत तरीके से जब तोड़ा जा रहा था तब उसके मलबे आदि से पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा था। जिसके सम्बंध में उन्होंने खुद नगरपालिका को लिखित में अवगत कराया था।
सम्बन्धितों का कहना
टांडा पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज का कहना है कि मैं परिवार सहित आवश्यक कार्य से बाहर गई हुई थी। रविवार को सुबह फोन के माध्यम से मुझे पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मैंने तुरंत ईओ साहब को कॉल कर मौके पर पहुंचने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पालिका की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ईओ टांडा श्री पुनीत कुमार का कहना है कि पालिका की संपत्ति के बराबर स्थित निजी भवन को पिछले दिनों उसके स्वामियों द्वारा तोड़ा गया है। उससे भी सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची है।निजी भवन स्वामी द्वारा भवन के तोड़फोड़ के सम्बंध में पालिका को कोई जानकारी नहीं दी गयी। पालिका की संपत्ति को तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
योगेश कुमार सैनी, नगर अध्यक्ष भाजपा का कहना है कि नगर पालिका परिषद के निकट जो सरकारी संपत्ति पर भू माफियाओं ने कब्जा करने के इरादे से निर्मित इमारत को दबंगई के बल पर तोड़ा है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुआवजा लिया जाए।
मोहर्रम के मद्देनजर सीओ व कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च