दढ़ियाल
नगर के बीआरसी केंद्र पर प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनल तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 9 अक्टूबर को शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान किया गया।
शुक्रवार को स्वार ब्लॉक के बीआरसी केंद्र दढ़ियाल में प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृव में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि 9 अक्टूबर को सभी विकासखंड से भारी संख्या में शिक्षक लखनऊ चलकर धरने को सफल बनाएं।
सभी साथी अपने-अपने ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को लेकर लखनऊ जाए। लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश कुमार एवं मंत्री तनवीर अहमद के द्वारा किया गया।
इस दौरान सईद रहमानी, जुनैद रहमानी, सईद सागर, मंगतराम, आदर्श कुमार, मनोज कुमार, प्रेम बाबू, उमेश पाल, इशरत अली, रश्मि शर्मा, राजकुमार, फरजंद अली, टीकाराम शर्मा, श्रीपाल सिंह, विकास गौतम, विपिन मलिक, गौरव कुमार, राजेंद्र सिंह, रिंकू आदि सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।