वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इण्टर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस का कार्यक्रम हर्षोलाश के साथ मनाया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.अजय प्रकाश दीक्षित द्वारा पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा डॉ राधाकृष्णन जी के जीवन चरित से सम्बन्धित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
प्रेम प्रसंग के चलते पीआरडी जवान की हत्या, मचा हड़कंप
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षक हमारे समाज के गुमनाम नायक है। जो अपने छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही आवाहन किया कि सभी मेहनती छात्र बनें और अपने शिक्षकों को गौरवान्वित करने का संकल्प लें।
इस अवसर पर शिशुपाल सिंह, योगेश चन्द्र, सूरज सिंह, करुणा चौहान, देवेन्द्र कुमार वर्मा, गणेश जोशी, विपिन चौहान आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ’ उपस्थित रहीं।