वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. क्षेत्र के उपनगर मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज के एक शिक्षक का बेटा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स ने सब इंस्पेक्टर बन गया है। इससे परिवार समेत गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मसवासी के सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में तैनात अध्यापक बिजारखाता निवासी तुफैल अहमद के बेटे नावेद मलिक ने वर्ष 2022 में एसएससी, सी पी ओ की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पुलिस फोर्स में आवेदन किया। जिसमें सेंट्रल फोर्स में लिखित और शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
जिसका रिजल्ट बीते 16 अगस्त को घोषित हुआ। जिसमें उसका सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के लिए चयन हुआ है। सोमवार को नियुक्ति पत्र डाक द्वारा मिल जाने पर परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। परिवारजनों समेत अन्य ग्रामीणों ने नावेद मलिक के सब इंस्पेक्टर बनने पर हर्ष जताया है और उनके घर पहुंच कर मुबारक बाद देने का सिलसिला बना हुआ है।