रिपोर्टर विनीत वर्मा
हापुड़ में वकीलों पर बर्बरता पूर्वक किये गए हापुड़ लाठीचार्ज को लेकर अधिवकाओं में लगातार रोष की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को बार वेलफेयर एसोसिएशन तहसील टांडा के अध्यक्ष जय प्रकाश सैनी एडवोकेट व महासचिव अब्दुल माजिद एडवोकेट के नेतृत्व में तहसील टांडा के सभी अधिवक्तागण द्वारा उपरोक्त मामले को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया गया।
प्रदर्शकारी वकीलों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मुस्तैद रही। उप जिलाधिकारी अरुण कुमार धरना स्थल पर वकीलों के पास पहुंचे और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में हर्षोलाश के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
धरने में राज कुमार चौहान एडo, प्रताप सिंह चौहान एडo, अनिल कुमार भारद्वाज एडप, श्योराज सिंह एडo, तारिक हुसैन एडo, नसीम परवेज़ एडo, सोमवीर सिंह एडo, समर सिंह एडo, खुर्शीद अहमद एडo, जफरुद्दीन खां एडo, गौरी शंकर वर्मा एडo, प्रमोद कुमार चौहान एडo, विरेंद्र पाल सिंह एडo, राजीव सिंह एडo, प्रभु सिंह एडo, सहित बार वेलफेयर एसोसिएशन टांडा से जुड़े सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।