आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन किया
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. पट्टीकलां में ई रिक्शा चालकों ने प्रशासनिक से कोसी पुल पर जल्द आवागमन शुरू कराने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा फरवरी माह में कोसी नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 माह में पुल का कार्य पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोसी नदी पर बने पुल पर आवागमन शुरू नहीं किया गया है।
तीज महोत्सव पर सुखलाल मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया तीज महोत्सव
जिससे शनिवार को गुस्साए ई रिक्शा चालकों ने पट्टी कलां के रामपुर चौराहे पर हंगामा कर नारेबाजी की। आरोप लगाया उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा रहा है। इसी के चलते आक्रोशित ई रिक्शा चालकों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ रामपुर चौराहे पर प्रदर्शन किया और पुल पर आवागमन को जल्द शुरू करने की मांग की है।
इस दौरान ई रिक्शा चालक मोहम्मद सलीम अंसारी ने कहा कि कोसी नदी पर बने पुल पर आवागमन शुरू नहीं होने से ई-रिक्शा चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा रहा है, ऐसे में कई ई रिक्शा चालक अपने ई रिक्शा की बैंकों में किस्त भी जमा नही कर पा रहे हैं, इस दौरान उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कोसी नदी पर बने पुल पर आवागमन शुरू करवाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में नबी अहमद, राकेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, भीष्म सिंह, मुकेश कुमार, अफजाल अहमद, आदि शामिल रहे।https://twitter.com/dfn2023/status/1691856239297445911?t=52Hf9etmnhD2TTXR1Cux5w&s=19