Reporter :- Varun jain
पकड़े गए आरोपियों को बाजपुर कोतवाली पुलिस के किया सुपुर्द
स्वार. उत्तराखंड के बाजपुर से युवक का अपहरण कर ला रहे दबंगों को मसवासी चौकी पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया।जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे चौकी पुलिस ने अपहरण हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया। चौकी पुलिस ने पीड़ित युवक व पकड़े गए दोनों आरोपियों को बाजपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
गौरतलब हो की उत्तराखंड बाजपुर के मौहल्ला मजरा प्रभु निवासी शिव शंकर सैनी का मसवासी के पूर्व चेयरमैन के यहां मुंशी का कार्य करता था। डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी पूर्व चेयरमैन ने शिव शंकर सैनी की तनख्वा नहीं दी थी। जिसके चलते शिव शंकर सैनी का पूर्व चेयरमैन से विवाद चल रहा था। बीते बुधवार को शिव शंकर सैनी की बाजपुर स्थित दुकान पर पंचायत चल रही थी। आरोप है की पूर्व चेयरमैन ने अपने पुत्र व अज्ञात साथियों के साथ शिव शंकर सैनी से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मुख्य बाजार में हंगामा होता देख आसपास के दुकानदार जमा हो गए। जिन्होंने बमुश्किल शिव शंकर सैनी की बचाया। जिसके बाद पूर्व चेयरमैन अपने बेटे व साथियों सहित फरार हो गए। इसके साथ ही पीड़ित से डेढ़ लाख रुपए भी छीनकर ले गए। पीड़ित शिव शंकर सैनी ने बाजपुर कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर दे पूर्व चेयरमैन, उनके बेटे व अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। बताते हैं की पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से दबंगों के हौसले और अधिक बुलंद हो गए और बुधवार को एक बार फिर पूर्व चेयरमैन के बेटे ने साथियों सहित हमला कर अपहरण कर लिया। शिव शंकर सैनी ने बाजपुर कोतवाली को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार शाम वह मुख्य बाजार ने स्थित चाट के ठेले पर गोल गप्पे खा रहा था। तभी पूर्व चेयरमैन के बेटा अपने चेचेरे तहेरे भाइयों व अज्ञात साथियों के साथ गाड़ी में भरकर आए और फिल्मी स्टाइल में मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले गए। सरे बाजार युवक के अपहरण की सूचना पर बाजपुर कोतवाली में हड़कंप मच गया। वहीं शिव शंकर सैनी के परिजन व साथी कोतवाली पहुंच अपहरण हुए शिव शंकर सैनी को सकुशल बरामद की मांग पर अड़ गए। वहीं बाजपुर से युवक के अपहरण कर मसवासी क्षेत्र में लाए जाने की जानकारी पर चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया। चौकी प्रभारी अजय शर्मा सहित हेड कांस्टेबल बबलू चौधरी, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, कांस्टेबल परविंदर, कौशल ने मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर घेराबंदी कर अपहरण हुए शिव शंकर सैनी की सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ लिया। जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने अपहरण हुए युवक शिव शंकर सैनी को बरामद कर दो आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी बाजपुर कोतवाली पुलिस की दी। जिसपर बाजपुर कोतवाली से एसआई देवेंद्र सिंह मनराल, एस आई प्रकाश चंद्र पुलिस बल के साथ मसवासी चौकी पहुंच गए। जिसके बाद मसवासी चौकी प्रभारी ने अपहरण हुए युवक व पकड़े गए दोनों आरोपियों को बाजपुर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले की जानकारी पर बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की मसवासी के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य उनके बेटे मयंक मौर्य सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आईओ की जांच करा अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा की आरोपी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा