स्टोन क्रेशर पर माल भरने गया था चालक
स्वार. स्टोन क्रेशर पर खड़ी गाड़ी से चोरों ने 35 हजार की नगदी व हिसाब का रजिस्टर चोरी कर लिया। चोरों की ये करतूत स्टोन क्रेशर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित वाहन चालक ने चौकी पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है।
बताते हैं कि थाना टांडा के भाटीखेड़ा निवासी जसविंदर सिंह पुत्र करतार सिंह अपनी गाड़ी में रेता लेने के लिए मसवासी चौकी क्षेत्र स्थित सुपर इंडिया स्टोन क्रेशर पर गया था।
वाहन चालक डंपर को साइड में खड़ा कर कांटे पर माल की जानकारी लेने चला गया। तभी बाइक सवार दो युवक उसकी गाड़ी से 35 हजार की नगदी व हिसाब का रजिस्टर चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी स्टोन क्रेशर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हुई।
उमरा करने गई महिला की सऊदी अरब में मौत, कोहराम
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक युवक की पहचान हो गई है। जबकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पीड़ित वाहन चालक ने मसवासी चौकी पुलिस को एक नामजद सहित दो के खिलाफ लिखित तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी पर चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया की मामले की तहरीर मिली है।
जांच उपरांत कार्रवाई अमल लाई जाएगी।
https://twitter.com/dfn2023/status/1699684750083215689?t=EEHM3wd4n_o9lDByOtAO-w&s=19