स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन विभाग ने नवीन मंडी स्थल पर आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा बिलासपुर मार्ग स्थित राम रहीम नवीन मंडी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरन वन विभाग के एसडीओ सुरेंद्र चंद्र पाठक एवं रेंजर मुजाहिद हुसैन के द्वारा किया गया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे विधायक शफीक अहमद अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा की वृक्ष हमारे लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विकास भारती स्कूल में हुआ कार्यक्रम
वृक्षों की कमी के कारण आज तापमान का स्तर बेहद अधिक हो गया है। इसलिए में सभी से अनुरोध करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपनी पृथ्वी को बचाएं। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके हमें पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी भरपूर ऑक्सीजन उपयोग कर सके।
इस मौके पर वन विभाग एसडीओ सुरेश चंद्र पाठक, वन विभाग रेंजर मुजाहिद हुसैन, शील कुमार, संतोष कुमार, सलीम, इदरीश खां, इस्लाम मेंबर, इरफान, अली हसन, आदि मौजूद रहे।https://www.facebook.com/100095211355245/posts/pfbid02kzCZsVBQSaiN1znoUAjVvDUnbHZmDHn5H129hGUzu3xuBqXEPocgFc99JrE5DQul/?app=fbl