वहीं ट्रांसफॉर्मर रखे जाने के बाद नगर की आवाम को कटौती से मिलेगी निजात।
रिपोर्टर-मोहम्मद फहीम, दढ़ियाल
सार
क्षेत्र के नया गांव में बिजली घर पर नया ट्रांसफार्मर रखे जाने के कारण नगर की बिजली आपूर्ति आठ घंटे से ठप है। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नगर वासियों को गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं ट्रांसफॉर्मर रखे जाने के बाद नगर की आवाम को बिजली कटौती से मिलेगी निजात।
विस्तार से
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नए गांव में स्थित बिजली घर पर वर्तमान में एक ट्रांसफार्मर दस एमबीए का है, जबकि दूसरा ट्रांसफार्मर पांच एमबीए का है।
दोनों ट्रांसफार्मर नगर सहित क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवो, दो दर्जन स्टोन क्रेशरो को बिजली आपूर्ति दी जाती है।
जिस कारण आए दिन ओवरलोड के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहती थी।
दढ़ियाल के चेयरमैन खुर्शीद अहमद समाजसेवी नबी हसन, भाकियू के जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह आदि ने बिजली घर के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की।
शिकायत का संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर की जगह दस एमबीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया।
गुरुवार को लगभग नौ बजे बिजली घर पर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर पहुंच गया। ट्रांसफार्मर पहुंचने के बाद नगर की बिजली आपूर्ति दस बजे बंद कर दी गई। बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद नगर के ग्रामीणों का गर्मी में बुरा हाल हो गया।
वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए भी ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी ओर दस एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद नगर सहित क्षेत्र के गांवो के लोगों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। बिजली घर पर अब दस दस एमबीए के दो ट्रांसफार्मर हो गए।
JE विजय कुमार ने बताया कि पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर की जगह दस एमबीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है।
ट्रांसफार्मर को चालू होने में 2 से 3 दिन का समय लगेगा। जब तक पहले वाले दस एमबीए के ट्रांसफार्मर से नगर सहित क्षेत्र के गांवो के लोगों को बारी बारी बिजली अपूर्ति दी जाएगी।