मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
वरुण जैन ब्यूरो रामपुर
स्वार. महिला के घर में अकेला देख जबरन दुष्कर्म करने के साथ लगातार उत्पीड़न कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि बीते माह क्षेत्र के गांव बिजारखाता निवासी वादी की बहन के अकेलापन का नाजायज फायदा उठाते हुए अभियुक्त द्वारा घर में घुसकर बलात्कार करना व किसी को बताने पर वादी की बहन व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना से वादी की बहन सदमें में चली गई और जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके साथ ही मुख्य आरोपी फाजिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दूसरी आरोपी शबाना फरार चल रही थी।
बुधवार को कोतवाली पुलिस ने नानकार रानी गांव को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्ता शबाना को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अभियुक्ता शबाना को न्यायालय में पेश किया गया, वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अर्पित कुमार, कांस्टेबल मीनाक्षी शामिल रहीं।https://twitter.com/dfn2023/status/1693657476988911616?t=7qOHXyn8tY1KuTR54IGh0A&s=19